Rajasthan Coronavirus: भीलवाड़ा में Covid-19 की वापसी, एक दिन में चार केस मिलने से जिले में हड़कंप

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus In Russia: रूस में कोरोना के रिकॉर्ड दैनिक मामले दर्ज

चीन के वहुान शहर से फैला कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत के लिए दिनों-दिनों खतरनाक बनता जा रहा है क्योंकि ये वायरस खत्म होने के बाद दोबारा उसी जगह उत्पन हो रहा है। राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले में ऐसा ही देखने को मिला है। यहां पर कुछ दिनों तक कोरोना के केस आने बंद हो गए थे लेकिन अब यहां पर इसकी वापस हुई है। जिले में एक दिन में कोरोना वायरस के चार नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच हुआ है।

भीलवाड़ा में चार मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। जिसमें 26 लोग स्वस्थ हो गए हैं। वहीं, अब तक दो की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, जवाहर नगर कच्ची बस्ती से पति-पत्नी के मालवा आरसी व्यास कॉलोनी में बांगड अस्पताल के समीप एवं एक दिल्ली से लौटी महिला कोरोना संक्रमित पाई गई।


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना के अबतक 1576 मामले आए हैं जिसमें 25 लोगों की मौत (Death) हो गई है। वही, 205 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, देशभर में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो अबतक कोरोना वायरस (Coronavirus) के 18,601 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 590 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3251 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र,तमिलनाड़ू,मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान से देखने को मिल रहे हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)