कॉस्ट अकाउंटेंट की पढ़ाई के बाद अब दे सकेंगे यूजीसी- नेट की परीक्षा

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली.अब कॉस्ट अकाउंटेंट की पढ़ाई के बाद UGC NET की परीक्षा दे सकते हैॆ ।  इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट अकाउंटेंटस ऑफ इंडिया (Institute of Cost Accountants of India)  ने गुरुवार को कहा कि लागत प्रबंधन लेखा की पढ़ाई पास करने वाले छात्रों को अब यूजीसी- नेट परीक्षा में योग्यता के मामले में स्रोताकार डीग्री के बराबर माना जाएगा ।

इंस्टीट्यूट आफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आईसीएआई) ने कहा है कि उसके लागत प्रबंध लेखा (सीएमए) की पढ़ाई में सफल छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के बराबर माना जाएगा। इसको विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने मान्यता दी है। भारतीय विश्वविद्यालयों और कालेजों में सहायक प्रोफेसर, कनिष्क शोधकर्ता अथवा दोनों पदों के लिये योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिगए नेशनल एलिजिबीलिटी टेस्ट (नेट) का आयोजन किया जाता है।


इंस्टीटयूट आफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स (Institute of Cost Accountants) के अध्यक्ष विश्वारूप बासु ने कहा कि यूजीसी की ओर से यह मान्यता मिलने के बाद सीएमए की पढ़ाई करने वाले पेशेवरों को उच्चतर अध्ययन के लिये प्रोत्साहन मिलेगा और इसके बाद सीएमए की पढ़ाई पास करने वालों को अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Baccalaureate) पर स्वीकार्यता बढ़ेगी। यूजीसी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट, कास्ट अकाउंटेंट और कंपनी सचिव की पढ़ाई को स्नोतकोत्तर डिग्री के बराबर का दर्जा देने का फैसला किया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)