Bihar: मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा, ‘असली गुनाहगार आप हैं’

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar: तेजस्वी ने सत्ता पक्ष को कहा चोर, बेईमान, मुख्यमंत्री पर भी की निजी टिप्पणी

बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने अपना इस्तीफा दे दिया है। उनपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगने के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है। मेवालाल ने आज ही पदभार संभाला था। मेवालाल जेडीयू (JDU) के कोटे से मंत्री बने थे मेवालाल। उनके इस्तीफे के बाद तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मा. मुख्यमंत्री जी, जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें। महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी। अभी तो 19 लाख नौकरी, संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे। जय बिहार,जय हिन्द”



तेजस्वी आगे लिखते हैं कि, मैंने कहा था ना आप थक चुके है इसलिए आपकी सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो चुकी है।

जानबूझकर भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया
थू-थू के बावजूद पदभार ग्रहण कराया
घंटे बाद इस्तीफ़े का नाटक रचाया।

असली गुनाहगार आप है। आपने मंत्री क्यों बनाया??आपका दोहरापन और नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी?”

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)