दिवाली के मौके पर Twitter के बाद अब Facebook ने भी लॉन्च किया नया फीचर, दोस्तों को दे सकते हैं ‘चैलेंज’

  • Follow Newsd Hindi On  
दिवाली के मौके पर Twitter के बाद अब Facebook ने भी लॉन्च किया नया फीचर, दोस्तों को दे सकते हैं 'चैलेंज'

ट्विटर के बाद फेसबुक (Facebook) ने भी दिवाली (Diwali 2020) की तैयारी कर ली है। हर साल की तरह इस दिवाली भी फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए दिवाली ग्रिटिंग (Diwali Greeting) लॉन्च कर दिया है। इस खास फीचर से फेसबुक यूजर्स अपने अकाउंट पर अपने फेसबुक फ्रेंड्स को दिवाली की बधाई दे सकते हैं।

कोरोना वायरस के चलते फेसबुक ने #DiwaliAtHomeChallenge का हैशटैग भी दिया है। इससे पहले ट्विटर ने भी दिवाली इमोजी जोड़ा है। ट्विटर का यह नया दिवाली इमोजी एक जलता हुआ दीया है।


फेसबुक कंपनी के अनुसार, फेसबुक यूजर्स अपने अकाउंट पर अपनी पसंद की दिवाली थीम बैकग्राउंड को सेट कर इस दिन को अपने दोस्तों संग सेलिब्रेट कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पहले फेबबुक एप से फेसबुक अवतार बनाना होगा। इसके बाद क्रिएट पोस्ट पर जाकर ब्रैकग्राउंड पर क्लिक करना होगा।

इसी तरह अगर आप लोगों को कोरोना काल में घर पर ही दिवाली मनाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर #DiwaliAtHomeChallenge को शेयर कर सकते हैं। इस हैशटैग का इस्तेमाल कर आप इसमें फोटो, वीडियो और आप कैसे दिवाली मना रहे हैं, अपने फेसबुक फ्रेंड्स संग साझा कर सकते हैं। साथ ही आप फेसबुक फ्रेंड को #DIYDiwaliChallenge के जरिए अपने चैलेंज भी कर सकते हैं। इसी तरह आप ट्विटर पर आप #LightUpALife हैशटेग शेयर कर सकते


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)