उत्तर प्रदेश में फिर सामने आया नया घोटाला, मंत्री जय प्रकाश निषाद का नाम शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  

कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश में पशुधन घोटाला हुआ था इसमें कई बड़े अफसर और मंत्रियों के नाम शामिल थे। एक बार फिर एक घोटाला होने की चर्चा है। पशुधन राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद का नाम खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में नमक की सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर घोटाला करने में सामने आ रहा है।

जय प्रकाश निषाद से पुलिस जल्द ही पूछताछ करेगी। इसके लिए उन्हें जल्द ही नोटिस भेजा जा सकता है। इससे पहले निषाद से पशुधन फर्जीवाड़े में एसीपी गोमती नगर पूछताछ कर चुकी है। इन दोनों फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी आशीष राय बताए जा रहे हैं। इनका मंत्री के दफ्तर में काफी आना-जाना था।


पुलिस ऐसा शक जता रही है कि मंत्री को भी इस घोटाले के बारे में जानकारी हो सकती है। बता दें कि इससे पहले यूपी के पशुपालन विभाग में आटे की सप्लाई के नाम पर घोटाला हुआ था। इस मामले में गुजरात के व्यापारी नरेन्द्र पटेल ने एफआईआर दर्ज करायी थी।

इस मामले की जांच के दौरान ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का घोटाला सामने आया था। जय प्रकाश निषाद उत्तर प्रदेश के देवरिया सीट से भाजपा के विधायक। बता दें कि अभी मंत्री से संपर्क नहीं हो पाया है। उनके दफ्तर से जवाब आया था कि वो कुछ दिन में अपना बयान दर्ज करा देंगे लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)