अगले साल प्रधानमंत्री पद के लिए नो वेकेंसी : राम माधव

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता राम माधव ने मंगलवार को कहा कि अगले साल प्रधानमंत्री पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है।

 उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन द्वारा राहुल गांधी की दावेदारी को प्रस्तावित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी (स्टालिन की) ‘भाषा’ को लेकर उनकी आलोचना की। राम माधव ने संवाददाताओं से कहा, “अगले साल प्रधानमंत्री पद के लिए कोई रिक्ति (नो वेकेंसी) नहीं है। उन सभी (विपक्षी नेताओं को) को इंतजार करने दीजिए। उन्हें शुभकामनाएं।”


भाजपा नेता ने स्टालिन द्वारा चेन्नई में रविवार को अपने भाषण में मोदी और उनकी सरकार को ‘फासीवादी’ कहकर हमला बोलने की आलोचना की और कहा, “इस तरह की भाषा पूर्ण रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है। यह स्टालिन को बिल्कुल भी शोभा नहीं देती।”

चेन्नई में सोनिया व राहुल गांधी सहित राष्ट्रीय विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में द्रमुक के दिवंगत कद्दावर नेता एम. करुणानिधि की प्रतिमा के अनावरण के एक समारोह में स्टालिन ने प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी की दावेदारी प्रस्तावित की थी और कहा था कि राहुल नए भारत के निर्माण के लिए अनुकूल हैं और उनमें फासीवादी सरकार को हराने की क्षमता है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)