‘अगर कंटेंट को जिम्मेदारी से संभाला जाए तो सेंसर आपके पक्ष में होगा’

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के निर्देशक शशांक घोष का कहना है कि अगर कंटेंट को जिम्मेदारी के साथ संभाला जाए तो सेंसर फिल्म निर्माताओं का पक्ष लेने के लिए तैयार मिलेगा। घोष ने नए ओटीटी एमएक्स प्लेयर के लिए वेब सीरीज ‘हे प्रभु’ का निर्देशन समाप्त किया है।

सेंसर बोर्ड की कैंची से बचने के तरीके पर अपनी राय जाहिर करते हुए घोष ने एक बयान में कहा, “मुझे लगता है कि अगर आपकी इच्छा एक कहानी सुनाने की है और सेंसर किए जा सकने योग्य दृश्य सनसनीखेज बनाने के लिए नहीं हैं तो सेंसर आपका पक्ष लेगा..अगर आपने इसे जिम्मेदारी के साथ संभाला है तो।”


उन्होंने कहा कि पर्दे पर संवेदनशील दृश्यों को उतारने का उनका एक ही मंत्र है और वह है-‘संवेदनशीलता’।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)