Coronavirus Update: अगस्त के बाद ब्राजील में दूसरी दफा कोविड से दैनिक मौतों में हुआ इजाफा

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Effects: कोरोना का एक मरीज 59 हजार लोगों को कर सकता है संक्रमित :रिपोर्ट

ब्रासीलिया: ब्राजील (Brazil) में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी (coronavirus pandemic)  से 1,340 से अधिक लोगों की जानें गई हैं। यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, 19 अगस्त, 2020 के बाद से यह दूसरी दफा है, जब कोविड से हो रही मौतों में इजाफा देखने को मिला है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 जनवरी को सर्वाधिक 1,524 मृतकों की संख्या दर्ज की गई थी।


यहां अब तक 212,831 लोग कोविड की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं, जो अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है।

बीते 24 घंटे में 64,385 लोगों को कोविड पॉजिटव होने की सूचना मिली है और इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या 8,638,249 हो गई है। अमेरिका और भारत के बाद यह संक्रमण के मामले में तीसरे नंबर पर है।

देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य साओ पाउलो महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां कोरोना से 50,652 जानें गई हैं और कुल मामलों की संख्या 1,658,636 है। इसके बाद 490,821 मामलों और 28,215 मौतों के साथ रियो डि जेनेरो दूसरे नंबर पर है।


ब्राजील में इस वक्त महामारी की दूसरी लहर चल रही है, जिसके चलते दिसंबर से यहां मामलों और मौतों की संख्या सर्वाधिक है।

ब्राजील के स्वास्थ्य नियामक एजेंसी द्वारा कोरोनावैक के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दिए जाने के बाद रविवार से यहां कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण शुरू कर दिया गया। यह वैक्सीन साओ पाउलो के बुटांटन इंस्टीट्यूट के सहयोग से चीन की बायोफार्मास्युटिकल कंपनी साइनोवैक बायोटेक द्वारा विकसित की गई है।

–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)