Agra: बिजली का बिल आया एक लाख रुपए से अधिक, सदमे से हुई वृद्ध की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Jammu Kashmir: उत्तरी कश्मीर के टंगधार में सेना के मेजर ने खुद को गोली मार की आत्महत्या, शुरू हुई जांच

आगरा से बिजली के बिल को लेकर एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां हाल ही में एक लाख से अधिक का बिजली का बिल आने के कारण एक वृद्ध की मौत हो गई। खबरों के अनुसार वृद्ध की बिजली का बिल देखने के बाद सदमे के कारण मौत हो गई है। इस मामले के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने मिल रहा है।

सिर्फ इतना ही नहीं, गुस्साए लोगों ने विभाग के कर्मचारियों को एक घंटे तक बंधक भी बना कर रखा। वहीं मामले की सूचना पाते ही थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया, साथ ही कर्मचारियों को भी गुस्साए लोगों चंगुल से छुड़ाया।


बता दें कि मामला आगरा के बरहन के शिवालय टेहू गांव का है। यहां पर विद्युत शिविर लगाया गया था। इस शिविर में उपभोक्ताओं के बिल संबंधी शिकायों का समाधान और राजस्व वसूली की जा रही थी। वहीं, शिविर में मौजूद टीम लोगों के घर-घर जाकर बकाया बिजली बिल जमा कराने के भी आदेश दे रही थी। खबरों की मानें तो गांव में सबसे ज्यादा बिल 85 वर्षीय बाबूलाल जाटव पर बकाया था। उनका बिजली बिल करीब 1,36,690 रुपये था।

टीम ने उनसे बिल जमा कराने का अनुरोध किया, साथ ही एक से पांच हजार रुपये तक की किस्त बनाने का भी प्रस्ताव रखा। लेकिन इसके बावजूद बाबूलाल ने रुपया जमा नहीं कराया। इसके बाद में टीम में शामिल कर्मियों ने उनका कनेक्शन काट दिया और अन्य बकाएदारों के यहां चले गए। इसके बाद जब वे लोग चले गए तो बाबूलाल बिस्तर पर लेट गए। उनकी बहू सुनीता देवी ने बताया कि कुछ ही देर में सदमे में उनकी मौत हो गई। मामले को लेकर गुस्साए लोगों ने टीम के कैशियर और दोनों लाइनमैन को बंधक बना लिया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)