दूसरी जगह होने वाली थी गर्लफ्रेंड की शादी, फेसबुक लाइव कर प्रेमी ने दी जान

  • Follow Newsd Hindi On  

प्यार दुनिया का सबसे खुबसूरत एहसास होता है और जिसकी प्यार मुक्मल हो जाए वो व्यक्ति सबसे खुशनसीब। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिसका प्यार उससे दूर हो रहा हो उस इंसान के लिए इस दर्द को सहना कितना मुश्किल हो जाता है। यहां तक की वो जुदाई के दर्द में अपनी जान तक की परवाह नहीं करता। कुछ ऐसा ही हुआ है यूपी के आगरा शहर में। यहां एक 22 साल के एक युवक ने मंदिर से फेसबुक लाइव कर आत्महत्या कर ली है।

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि मामला प्रेम-प्रसंग का है। युवक जिस लड़की से प्रेम करता था, उसकी शादी किसी दूसरे शख्स से होने वाली थी। मौके पर युवक ने चार पन्ने का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें उसने अपने परिवार से आत्महत्या का कदम उठाने के लिए माफी मांगी है, साथ ही अपने अंगदान की अपील की है। स्थानीय लोगों ने उसका शव मंदिर के अंदर लटकते हुए देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।


जानकारी के मुताबिक, मामला अचनेरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले रायभा गांव के एक मंदिर का है। मृतक की पहचान श्याम सिकरवार उर्फ राज के रूप में हुई है। 4 मिनट लंबे वीडियो में श्याम ने पुलिस से किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने की अपील की है। इसके अलावा उसने अपने परिवार से अपनी लाश की कुछ तस्वीरें फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करने को कहा।

खबरों के अनुसार सुसाइड नोट में श्याम ने लिखा, ‘मैं उसे बहुत मिस करता हूं और उसके बिना रह नहीं सकता। मैं इस बात को बर्दाश्त नहीं कर सकता कि वह किसी और से शादी कर रही है। उसे खोने की बात से इतना ज्यादा टेंशन में हूं कि मेरी नौकरी चली गई’। श्याम गुरुग्राम स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था।

इस संबंध में एनबीटी को अचनेरा के एसएचओ अजय कौशल ने बताया कि श्याम को मंदिर के अंदर लटकते हुए देखा गया। जांच के दौरान पता चला कि वह बेरोजगार था और इस बात के चलते डिप्रेशन में था कि जिस लड़की से वह प्यार करता था उसकी शादी किसी और से हो रही है। एसएचओ अजय कौशल ने कहा कि हमने पोस्टमॉर्टम कराकर शव उसके परिवार को सौंप दिया है। श्याम के परिवार ने उसका फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)