अहमदाबाद में खेला जाएगा इंटरकोंटिनेंटल कप

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)| चार देशों के बीच खेले जाने वाले इंटरकोंटिनेंटल कप का दूसरा संस्करण सात से 18 जुलाई तक अहमदाबाद के ट्रांसस्टाडिया में खेला जाएगा।

इस बार टूर्नामेंट में भारत के अलावा, सीरिया, उत्तर कोरिया और तजाकिस्तान की फुटबाल टीमें भाग लेंगी। भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।


सभी टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी और शीर्ष दो टीमों को फाइनल में प्रवेश मिलेगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना खिताब बचाने उतरेगी। भारत ने इसके पहले संस्करण में केन्या को हराकर खिताब जीता था। फाइनल मैच में भारत के स्टार कप्तान सुनील छेत्री ने दो गोल किए थे।

पिछली बार मेजबान टीम और केन्या के अलावा, चीनी ताइपे और न्यूजीलैंड ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)