AIIMS Recruitment 2020: नई दिल्ली एम्स में निकली कई पदों पर भर्ती, सैलरी मिलेगी 1 लाख से ज्यादा, विस्तार से जानें

  • Follow Newsd Hindi On  
AIIMS PG RESULT 2021: एम्स ने जारी किए स्टेज 1 के नतीजे, ऐसे करें चेक

AIIMS Recruitment 2020: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) नई दिल्ली ने असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। एम्स इसके तहत 43 पदों पर निक्युत्तियां की करेगा। संस्थान वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए इन पदों के लिए भर्ती करेगा। इस इंटरव्यू का आयोजन 12 मार्च और 13 मार्च 2020 को किया जाना है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन फॉर्म भरने  के बाद निर्धारित पते पर भेज सकते हैं। इसके बाद तय तारीख के अनुसार पते पर पहुंचकर वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर नियुक्तियां लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए की जाएगी।


शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्विविद्याललय की एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा एमडी/एमएस/डीएबी या डीएम डिग्री भी प्राप्त होनी आवश्यक है।

अनुभव

डिग्री के अलावा उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र का लगभग एक से तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र 50 साल निर्धारित की गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। इसके लिए अलावा एससी/एसटी वर्ग के लिए पांच साल और दिव्यांग जनों के लिए दस वर्ष की छूट निर्धारित की गई है।


वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को 1,42,506 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे।

उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.aiims.edu पर जा सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीख

वॉक-इन-इंटरव्यू तिथियां : 12 और 13 मार्च 2020
रिपोर्टिंग टाइम : सुबह 8:30

AIIMS Recruitment 2020: ऐसे करें आवेदन

1. सबसे पहले एम्स की आधिकारिक वेबसाइट www.aiims.edu पर जाएं।

2. होमपेज पर पहुंचने के बाद नोटिफिकेशन में रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।

3. इतना करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। यहां पर ‘एम्स, ऩई दिल्ली में संविदा आधार पर विभिन्न विभागों-विशेषज्ञता में सहायक आचार्य के पदों पर भर्ती संबंधी/ Requirement to the post of Asstt. Professor in various disciplines/specialty on contract basis at the AIIMS, New Delhi’ के लिंक पर क्लिक करें।

4. इसके बाद आप संबंधित पदों पर आवेदन करने के लिए यहां से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

5. उम्मीदवार फॉर्म भरने के बाद निर्धारित पते पर भेज सकते हैं।


मोदी सरकार के पोर्टल पर 1 करोड़ से ज्यादा बेरोजगारों ने लगाई नौकरी की गुहार

एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी के नाम पर ठगी में 2 गिरफ्तार

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)