एअर इंडिया को बेचने का फैसला राष्ट्रविरोधी, जाऊंगा कोर्ट: सुब्रमण्यम स्वामी

  • Follow Newsd Hindi On  
एअर इंडिया को बेचने का फैसला राष्ट्रविरोधी, जाऊंगा कोर्ट: सुब्रमण्यम स्वामी

केंद्र सरकार ने एयर इंडिया के 100 फीसदी शेयर बेचने का फैसला किया है। सरकार की ओर से जारी दस्तावेज के मुताबिक ‘रणनीतिक विनिवेश’ के तहत एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस  के भी 100 फीसदी और AISATS के 50 फीसदी शेयर बेचेगी। इसके अलावा प्रबंधन नियंत्रण का अधिकार भी सफल बोली लगाने वाले के हाथ चला जाएगा। वहीं इसका विरोध भी शुरू हो गया है। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने एयर इंडिया को बेचने के फैसले को राष्ट्रविरोधी बताया है। उन्होंने इसके खिलाफ कोर्ट जाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा- हम अपने परिवार की बेशकीमती चीज को नहीं बेच सकते।

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, “ये डील पूरी तरह राष्ट्रविरोधी है और मैं इसके खिलाफ कोर्ट जाऊंगा। हम अपने परिवार की बेशकीमती चीज को नहीं बेच सकते।”



गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने एयर इंडिया में स्टेक बेचने के लिए बोली का आमंत्रण किया है। बोली 17 मार्च तक लगाई जा सकती है। सरकार ने एयर इंडिया में 100 पर्सेंट स्टेक बेचने का फैसला किया है। बोली दस्तावेज के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस और AISATS में भी सरकार 100 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचेगी। एयर इंडिया के जॉइंट वेंचर AISATS में उसकी हिस्सेदारी 50 फीसदी है।

एयर इंडिया पर अभी 58 हजार करोड़ का कर्ज

करीब 58 हजार करोड़ के कर्ज में दबी एयर इंडिया को वित्त वर्ष 2018-19 में 8,400 करोड़ रुपये का जबरदस्त घाटा हुआ है। एयर इंडिया को ज्यादा ऑपरेटिंग कॉस्ट और विदेशी मुद्रा में घाटे के चलते भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)