एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया होंगे वायुसेना के नए प्रमुख

  • Follow Newsd Hindi On  
एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया होंगे वायुसेना के नए प्रमुख

एयर वाइस चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया अगले चीफ ऑफ एयर स्टाफ होंगे। गौरतलब है कि बीएस धनोआ 30 सितंबर को चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद से रिटायर हो रहे हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रमुख सचिव ने गुरुवार को यह जानकारी दी। भदौरिया राफेल सौदे की बातचीत करने वाली टीम के चेयरमैन रह चुके हैं।

रक्षा मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, “सरकार ने एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया को वायुसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त करने का फैसला लिया है।”


कौन हैं भदौरिया

15 जून 1980 को वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में कमीशंड भदौरिया मौजूदा समय में बेंग्लुरू में ट्रेनिंग कमांड के प्रमुख हैं। उन्हें 4,250 घंटे उड़ान का अनुभव है। उन्हें सॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जा चुका है।

एयर मार्शल भदौरिया फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद के लिए सौदेबाजी करने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 26 अलग-अलग तरह के विमान उड़ाने का अनुभव रखने वाले भदौरिया ने अपने सेवाकाल में कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं। वह देश के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र मोर्चे पर जगुआर स्क्वाड्रन के कमांडर रह चुके हैं।

36 साल का लंबा करियर

अपने 36 साल लंबे करियर में भदौरिया कई मेडल से सम्मनित किए जा चुके हैं। इनमें अति विशिष्ठ सेवा मेडल (जनवरी 2013) और हाल ही में मिला परम विशिष्ठ सेवा मेडल (2018) शामिल है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)