1 सितंबर से महंगा होगा हवाई सफ़र, सरकार ने बढ़ाई सिक्योरिटी फीस

  • Follow Newsd Hindi On  
Air travel will be expensive from September government hikes security fees

अगर आप अक्सर हवाई यात्रा करते रहते हैं तो निश्चित तौर पर अब आपको फ्लाइट में सफ़र करने के लिए पहले से ज्यादा रूपये खर्च करने पड़ेंगे। केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट पर यात्रियों से ली जाने वाली सिक्योरिटी फीस में (Aviation Security Fees) बढ़ोतरी कर दी है।

इस बार सरकार ने एविएशन सिक्योरिटी फीस में 10 रुपए प्रति यात्री की बढ़ोतरी की है। अब एविएशन सिक्योरिटी फीस बढ़कर 160 रुपए प्रति यात्री हो गई है। यह बढ़ोतरी 1 सितंबर से जारी होने वाली सभी एयर टिकट पर लागू होगी। इसलिए अब हवाई यात्रा के लिए आपकी जेब पर बोझ पड़ना तय है।


एयरपोर्ट पर बढ़ते सुरक्षा खर्च की लागत को वहन करने के लिए एविएशन सिक्योरिटी फीस में बढ़ोतरी की गई है। सीआईएसएफ देश के 61 एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपलब्ध कराती है। कोरोना महामारी की वजह से एयरपोर्ट पर फुटफॉल में कमी आई है जिसके कारण सुरक्षा लागत में बढ़ोतरी हुई है।

दूसरी ओर सीआईएसएफ यात्रियों की जांच के लिए पीपीई सूट, मास्क, ग्लब्स जैसे उपकरणों का इस्तेमाल कर रही है जिससे सुरक्षा लागत में इजाफा हुआ है। एविएशन सिक्योरिटी फीस बढ़ोतरी के संबंध में जारी किए गए आदेश के मुताबिक, सरकार ने एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 में दी गई शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए एविएशन सिक्योरिटी फीस में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।

सरकार ने एविएशन सिक्योरिटी फीस में 2019 में 20 रुपए की बढ़ोतरी करके 150 रुपए प्रति यात्री की थी, उस वक़्त ऑपरेटरों ने कहा था कि कई साल पहले निर्धारित 130 रुपए की एविएशन सिक्योरिटी फीस सीआईएसएफ की तैनाती के खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं थी। इसी प्रकार से घरेलू फ्लाइट से अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर भी सिक्योरिटी फीस में बढ़ोतरी की गई है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)