पाकिस्तानी विमान गिराने के 6 महीने बाद नए लुक में दिखे अभिनंदन, वायुसेना प्रमुख के साथ मिग-21 में भरी उड़ान

  • Follow Newsd Hindi On  
पाकिस्तानी विमान गिराने के 6 महीने बाद नए लुक में दिखे अभिनंदन, वायुसेना प्रमुख के साथ मिग-21 में भरी उड़ान

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद सुर्खियों में आए इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Abhinandan Varthman) ने आज एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ के साथ पठानकोट एयरबेस से मिग -21 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। विमान को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ (Air Chief Marshal BS Dhanoa)  उड़ा रहे थे, जबकि अभिनंदन(Abhinandan Varthman) उनके साथ पीछे बैठे हुए थे। वायुसेना (IAF) प्रमुख धनोआ और अभिनंदन ने मिग-21 के टाइप 69 में उड़ान भरी। यह मिग-21 का ट्रेनर वर्जन है। धनोआ 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। लड़ाकू विमान में संभवत: यह उनकी आखिरी उड़ान है।

कौन हैं अभिनंदन वर्तमान? जानें एयर फोर्स के विंग कमांडर के बारे में

इस दौरान अभिनंदन नए लुक में दिखाई दिए। बता दें, इसी साल 27 फरवरी को अभिनंदन वर्तमान (Abhinandan Varthman) ने मिग-21 उड़ाते हुए पाकिस्तानी विमानों को भारतीय सीमा से खदेड़ा था। इस दौरान अभिनंदन ने नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था। हालांकि, इस दौरान उनका विमान भी दुश्मन देश के निशाने पर आ गया था और वह इजेक्ट करने के बाद पीओके में लैंड हुए थे।


Image result for abhinandan varthaman

इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को हिरासत में ले लिया था। कुछ दिनों बाद पाकिस्तान ने अभिनंदन को सुरक्षित रिहा कर दिया था। उनकी रिहाई के बाद कई मेडिकल टेस्ट हुए। हाल में ही उन्हें फिर से लड़ाकू विमान उड़ाने की इजाजत मिली है।

अभिनंदन के साथ उड़ान भरना खुशनुमा पल: धनोआ

अभिनंदन (Abhinandan Varthman) के साथ करीब आधा घंटा उड़ान भरने के बाद वायुसेना प्रमुख ने कहा, ”हम दोनों में एक समानता है कि हम पाकिस्तान के खिलाफ लड़ते हुए विमान से कूदे हैं। मैंने 1988 में इजेक्ट किया था और 9 महीने बाद फ्लाइंग में वापस लौटा। जबकि अभिनंदन 6 महीने के अंदर ही लौट आए। यह उनके लिए अच्छी बात है। मैंने करगिल युद्ध और अभिनंदन ने बालाकोट के बाद लड़ाई लड़ी। मैंने उनके पिता के साथ उड़ान भरी थी। तब हम मिग-21 क्वॉड्रन में थे। मिग-21 की आखिरी स्वॉड्रन और अभिनंदन के साथ उड़ान भरना खुशनुमा पल है।”


विवेक ओबेरॉय बनाएंगे फिल्म

अपनी बहादुरी की वजह से मशहूर हुए विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान देश के लिए किसी हीरो से कम नहीं हैं। पाकिस्तान की चंगुल से निकलने और बहादुरी की मिशाल पेश करने वाले अभिनंदन को स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उनकी मूँछों की खास स्टाइल भी खूब पॉपुलर हुआ। अब बॉलीवुड ने भारतीय जवानों को ट्रिब्यूट देने के लिए बालाकोट स्ट्राइक पर एक फिल्म बनाने का फैसला किया है। मुमकिन है कि इसमें अभिनंदन के योगदान का जिक्र भी होगा। बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ये फिल्म बनाने जा रहे हैं।

एक न्यूज पोर्टल की मानें तो फिल्म की शूटिंग जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और आगरा में की जाएगी। शूटिंग की शुरुआत साल 2020 में किए जाने की संभावना है। फिल्म को तीन भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगु) में बनाया जाएगा।


गुजरात की इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं विवेक ओबेरॉय

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)