AISSEE 2021: आज से आवेदन प्रक्रिया होगी शुरू, 10 जनवरी को होगी परीक्षा

  • Follow Newsd Hindi On  
AISSEE 2021: आज से आवेदन प्रक्रिया होगी शुरू, 10 जनवरी को होगी परीक्षा

देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 20 अक्टूबर 2020 से शुरू हो रही है। सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 मे शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले की प्रक्रिया ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) 2021 के माध्यम से की जाएगी। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम ओएमआर आधारित होगा जिसमे मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस होंगे।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा एआईएसएसईई 2021 का आयोजन किया जाएगा। जो भी पैरेट्स अपने बच्चों का दाखिला सैनिक स्कूलों में चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


हाल ही में एनटीए द्वारा 14 अक्टूबर को जारी एआईएसएसईई 2021 शेड्यूल और नोटिस के अनुसार, ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 नवंबर तक किये जा सकेगें।

वहीं, 6वीं और 9वीं कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी 2021 को किया जाएगा। इंटरव्यू राउंड में सम्मिलित हुए उम्मीदवार वेबसाइट पर जारी विभिन्न विभागों की सूची में अपना रोल नंबर देख सकते हैं।

क्या हैं योग्यताएं?


छात्र की आयु कक्षा 6 में दाखिले के लिए 31 मार्च 2021 को 10 वर्ष से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। गर्ल्स के लिए कक्षा 6 में ही दाखिला सभी सैनिक स्कूलों में दिया जाएगा। वहीं, कक्षा 9 में दाखिले के लिए छात्र की आयु 31 मार्च 2021 को 13 वर्ष से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

-आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं

-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

-फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरें

-आपकी आईडी और पासवर्ड उत्पन्न हो जाएगा और आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। उन्हें संभालकर रखें

-एक ही आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें और फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें

-उम्मीदवार की तस्वीर अपलोड करें

-आवेदन शुल्क का भुगतान डिजिटल भुगतान विकल्पों के माध्यम से ऑनलाइन करें और अपना फॉर्म जमा करें

-आपके फॉर्म जमा करने के बाद, आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए और ईमेल आईडी पर आपको एक पावती मिलेगी।

पूरे देश भर मे स्थित कुल 33 सैनिक स्कूल रक्षा मंत्रालय के अधीन हैं। सैनिक स्कूल इंग्लिश मीडियम रेजीडेंशियल स्कूल हैं जो कि नेशनल डिफेंस एकेडमी और इंडियन नेवल एकेडेमी और अन्य ट्रेनिंग एकेडेमी में प्रवेश के लिए कैडेट तैयार करते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)