अजित पवार: महाराष्ट्र के नए उपमुख्यमंत्री, जानें उनके बारे में

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र: अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, फडणवीस करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

महाराष्ट्र के पुणे जिले की बारामती से विधायक अजित पवार महाराष्ट्र की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री बने हैं। रातभर में पलटी इस बाजी में इनका किरदार सबसे अहम माना जा रहा है। अपने चाचा शरद पवार के नक्शेकदम पर चलते हुए अजित पवार ने राजनीति में एंट्री की थी और 1990 से अब तक 7 बार वह बारामती के विधायक नियुक्त हो चुके हैं। अजीत पवार ने इस चुनाव में एकतरफा जीत हासिल की थी।

6 बार रह चुके हैं विधायक

महाराष्ट्र के पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट से अजीत 6 बार विधायक रह चुके हैं। बारामती इलाका पवार परिवार का गढ़ माना जाता है। यह विधानसभा सीट बारामती संसदीय क्षेत्र में आती है और उस पर दशकों से एनसीपी का कब्जा है। अजीत पवार की बारामती सीट बेहद सुरक्षित मानी जाती है। इस बार के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में वह सातवीं बार इस सीट से जीते।


केवल माध्यमिक विद्यालय स्तर तक की है पढ़ाई

अजित पवार का जन्म 22 जुलाई, 1959 को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में उनके दादा-दादी के यहां हुआ। अजित पवार एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के बड़े भाई अनंतराव पवार के बेटे हैं। उनके पिता वी शांताराम के राजकमल स्टूडियो में काम करते थे। अजीत पवार अपने चाचा के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीति में आए।

राजनीति में वह एक राजनेता से आगे बढ़ते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री बने। वह अपने चाहने वालों और जनता के बीच दादा (बड़े भाई) के रूप में लोकप्रिय हैं। अजित पवार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देओली प्रवर से की और उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड से की। पवार ने केवल माध्यमिक विद्यालय स्तर तक ही पढ़ाई की।


महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार: नाटकीय घटनाक्रम से बदल गई सत्ता की तस्वीर, जानें किसने क्या कहा


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)