लंदन : बीमार अकबरुद्दीन की हालत नाजुक, AIMIM चीफ ओवैसी ने समर्थकों से की दुआ की अपील

  • Follow Newsd Hindi On  
लंदन : बीमार अकबरुद्दीन की हालत नाजुक, AIMIM चीफ ओवैसी ने समर्थकों से की दुआ की अपील

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई और चंद्रयानगुट्टी विधानसभा सीट से विधायक अकबरुद्दीन गंभीर रूप से बीमार हैं। लंदन में उनका इलाज चल रहा है, लेकिन अचानक उनकी हालत बेहद खराब हो गई है। असदुद्दीन ओवैसी ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की सलामती के लिए दुआ करें।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के समय से ही लंदन में उनका इलाज चल रहा है। 2011 में किसी घटना में उन्हें गोलियां लगी थीं और चाकू से वे घायल हो गए थे। इसी का इलाज लंदन में करवा रहे हैं। तीन दिन पहले अकबरुद्दीन को फिर से उल्टियां होने लगी और पेट में तेज दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।


वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने भी उनकी सलामती के लिए प्रार्थना की है। जगन मोहन ने ट्वीट कर कहा है कि वे अकबरुद्दीन ओवैसी की सेहत में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

बता दें कि अकबरुद्दीन पहली बार इलाज के लिए बाहर नहीं हैं। उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अकबरुद्दीन हज करने के लिए सऊदी अरब गए थे, यहां से वे लंदन गए। अकबरुद्दीन ओवैसी की आंतों में दिक्कत है। असदुद्दीन इससे पहले भी अपने समर्थकों से अपने भाई की सलामती के लिए दुआ करने को कह चुके हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)