अखिलेश ने कोरोना राहत में योगी को मदद करने की पेशकश की

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के दूरदराज के इलाकों में खाद्य पदार्थों और दवाओं के वितरण में मदद करने की पेशकश की है, अगर योगी आदित्यनाथ सरकार इसके लिए तैयार हो। उन्होंने एक बयान में कहा, “अगर राज्य सरकार राजनीतिक बातों से ऊपर उठने के लिए तैयार है, तो हमारे समाजवादी कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों में साइकिल चलाकर जाएंगे और आवश्यक वस्तुओं का वितरण करेंगे।”

अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी बच्चों के घरों में मध्याह्न भोजन (मिडडे मील) के वितरण में भी मदद करेगी ताकि उन्हें लॉकडाउन के समय में पौष्टिक भोजन मिले।


अखिलेश ने राज्य सरकार से वर्तमान में उसके पास मौजूद खाद्यान्न की मात्रा का खुलासा करने के लिए भी कहा।

उन्होंने कहा, “राज्य सरकार को आटा मिलों को भी काम शुरू करने की अनुमति देनी चाहिए ताकि आटे की कमी से निपटा जा सके। आपूर्ति आसानी से होने से स्वत: ही जमाखोरी और कालाबाजारी पर लगाम लग जाएगा।”

सपा नेता ने राज्य सरकार से उन परेशान किसानों की मदद करने के लिए कहा जो श्रमिकों की कमी के कारण फसल कटाई शुरू करने में असमर्थ हैं। पुलिस किसानों, श्रमिकों को खेतों में का नहीं करने दे रही है और फसल कटाई में देरी से रबी की फसल को नुकसान पहुंच सकता है।


उन्होंने कहा, “किसान लॉकडाउन में अपनी फसल बेचने को लेकर भी चिंतित हैं। उन्हें इस स्थिति में बिचौलियों को कम दामों में फसल बेचनी होगी। सरकार को इस मामले में दखल देकर इसका हल निकालने का प्रयास करना चाहिए।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)