अकरम की बुमराह को सलाह, काउंटी क्रिकेट की जगह आराम को चुनना

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बेशक काउंटी क्रिकेट से काफी कुछ सीखा हो, लेकिन उनको लगता है कि जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी को अगर भविष्य में काउंटी क्रिकेट और आराम करने में से किसी एक को चुनना हो तो उन्हें आराम करना चाहिए।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के साथ उनके शो आकाशवाणी पर बात करते हुए अकरम ने अपने काउंटी क्रिकेट के सफर पर प्रकाश डाला और साथ ही कहा कि अब समय बदल गया है और भारतीय टीम पूरे साल खेलती है इसलिए बुमराह जैसे खिलाड़ी के लिए जरूरी है कि वो अपने शरीर को आराम दें।


उन्होंने कहा, “भारतीय खिलाड़ी पूरे साल क्रिकेट खेलते हैं। बुमराह इस समय भारत के शीर्ष और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। मैं उन्हें सलाह दूंगा कि जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हो रही हो तो वह आराम करें।”

अकरम ने कहा, “जहां तक मेरी बात है तो मैं छह महीने पाकिस्तान के लिए खेलता था और छह महीने लंकाशायर के लिए। लेकिन आज के युग में समय की कमी के कारण यह मुश्किल हो गया है।”

अपने देश के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अकरम ने कहा कि वह किसी गेंदबाज को टी-20 में किए गए उसके प्रदर्शन के आधार पर नहीं तौलते।


उन्होंने कहा, “अपनी योग्यता को बढ़ाने के लिए युवा गेंदबाजों को चाहिए कि वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलें।”

अकरम ने कहा, “टी-20 शानदार है, अच्छा मनोरंजन करता है। उसमें मजा है, पैसा है। मैं खिलाड़ियों के लिए पैसे की अहमियत को जानता हूं। लेकिन मैं किसी गेंदबाज को उसके टी-20 प्रदर्शन पर नहीं परखूंगा। मैं देखूंगा कि वह खेल के लंबे प्रारूपों में कैसा करते हैं।”

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)