कोरोना के खिलाफ जंग में अक्षय कुमार ने दान किए 25 करोड़, बोले- जान है तो जहान है

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना के खिलाफ जंग में अक्षय कुमार ने दान किए 25 करोड़, बोले- जान है तो जहान है

कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में तबाही मचाई हुई है। भारत में भी लगातार इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं और इसे बढ़ने से रोका जा सके इसी के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। विभिन्न क्षेत्रों के सितारे इस मुसीबत की घड़ी में एकजुट होते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अब पीएम केयर्स फंड से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 25 करोड़ रुपये की मदद की है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से यह आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और देश की जनता को सुरक्षित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में मदद करने के लिए अपना योगदान करने की अपील की है। पीएम नरेंद्र मोदी के पोस्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि कैसे कोई भी शख्स आसानी से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आर्थिक मदद कर सकता है। इस पोस्ट में पीएम मोदी ने तमाम जरूरी जानकारियां साझा की हैं।


पीएम मोदी के इस सोशल मीडिया पोस्ट को ही रिट्वीट करते हुए अक्षय कुमार ने इस बात की जानकारी दी कि वो इस केयर फंड में 25 करोड़ रुपये दान कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘ये एक ऐसा वक्त है जब किसी भी इंसान की जान की कीमत सबसे अधिक है। ऐसे में हमें वो सब कुछ करना है जो मदद के लिए जरूरी हो। ऐसे अहम वक्त में मैं अपनी सेविंग्स से 25 करोड़ रुपये की मदद करता हूं। क्योंकि जान है तो जहान है।’

गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। अभी तक पूरी दुनिया में करीब 6 लाख मामले सामने आ चुके हैं। वहीं भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 900 के पार पहुंच चुकी है। इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस से अभी तक 20 मौतें हो चुकी हैं।


कोरोना का कहर: अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज टली, अब इस तारीख को रिलीज होगी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)