नागरिकता के सवाल पर बोले अक्षय कुमार- मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट, लेकिन 7 साल से नहीं गया

  • Follow Newsd Hindi On  
नागरिकता के सवाल पर बोले अक्षय कुमार- मेरे पास कनाडाई पासपोर्ट, लेकिन 7 साल से नहीं गया

देशभक्ति से लबरेज फिल्मों और विज्ञापन में नज़र आने वाले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ‘नॉन पॉलिटिकल’ इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में बने हुए थे। लेकिन लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान करने के लिए अक्षय कुमार मुंबई के किसी पोलिंग बूथ पर नजर नहीं आए। इसके बाद अक्षय कुमार की नागरिकता को लेकर सवाल उठाये जाने लगे। एक पत्रकार ने भी अक्षय से चुनाव के दौरान वोट नहीं डालने को लेकर एक सवाल किया था जिससे एक्टर ने कन्नी काट लिया था। इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।

अब सोशल मीडिया पर नागरिकता को लेकर चल रही बहस के बीच अक्षय ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए अपना पक्ष रखा है। अक्षय कुमार ने इस मामले पर सफाई देते हुए माना है कि उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वे सात साल से कनाडा नहीं गए हैं और नागरिकता पर सवाल उठाए जाने को लेकर काफी आहत हैं।


और क्या लिखा अक्षय ने?

अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि मेरी नागरिकता को लेकर इतना नकारात्मक माहौल क्यों बनाया जा रहा है ? मैंने कभी इस बात को ना तो छिपाया और ना ही मना किया है कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है। ये भी सच है कि मैं पिछले सात सालों में कनाडा नहीं गया हूं। मैं भारत में ही काम करता हूं और भारत में ही टैक्स भरता हूं। जहां इन सालों में मुझे भारत को लेकर अपना प्यार साबित करने की कोई जरुरत नहीं पड़ी वहीं मैं इस बात से भी काफी निराश हूं कि मेरे सिटिजनशिप वाले मुद्दे को बेवजह का विवाद बनाने की कोशिश की जाती रही है। यह पूरी तरह से एक निजी, कानूनी और गैर राजनीतिक मुद्दा है जो किसी के लिए भी मायने नहीं रखना चाहिए। आखिर में, मैं ये कहना चाहता हूं कि मैं उन सभी मुद्दों पर अपनी तरफ से काम करता रहूंगा जो मेरे दिल के करीब हैं और भारत को बेहतर और ताकतवर बनाने के लिए अपनी तरफ से छोटे-छोटे योगदान करता रहूंगा।’

अक्षय कुमार ने ‘बेबी, ‘केसरी’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘पैडमैन’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी फिल्मों से अपनी अलग ही पहचान बनाई है। अक्षय बॉलीवुड के उन प्रमुख कलाकारों में से एक हैं जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने को कहा था। तब अक्षय ने ट्वीट कर लोगों से अपील की थी, ‘लोकतंत्र की असली पहचान चुनावी प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी में है। हमारे राष्ट्र और मतदान करने वालों के बीच वोटिंग एक सुपरहिट ‘प्रेम कथा’ होनी चाहिए।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)