कोरोना का कहर: अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज टली, अब इस तारीख को रिलीज होगी

  • Follow Newsd Hindi On  

कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण और WHO की तरफ से इसे महामारी घोषित करने के साथ ही अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट टल गई है। फिल्म के निर्माताओं ने इसकी नई रिलीज डेट बाद में घोषित करने की बात कही है। इस बारे में सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है, ‘क्योंकि हमारी सुरक्षा सबसे पहले आती हैl सुरक्षित रहिए, अपना ध्यान रखिएl’

उन्होंने एक नोट में लिखा है, ‘फिल्म सूर्यवंशी हमने बहुत मेहनत और लग्न से बनाई हैंl इसके चलते हम आपको और आपके परिवार को दिखाने के लिए उत्साहित थे लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए बतौर निर्माता हमने इस फिल्म की रिलीज को टालने का निर्णय लिया है क्योंकि हमारे लिए हमारे प्यारे दर्शकों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे अहम हैl इसके चलते सूर्यवंशी की रिलीज को आगे टाल दिया है और यह सही समय आने पर रिलीज की जाएगीl क्योंकि सुरक्षा सबसे पहले आती हैl तब तक फिल्म के प्रति अपना उत्साह बनाए रखेंl अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहेंl हम सभी को इससे लड़ना होगाl – टीम सूर्यवंशीl’



रिपोर्ट के मुताबिक, इस बारे में पिछले दो दिन से रोहित शेट्टी पिक्चर्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट के बीच बातचीत होती रही है। गुरुवार की शाम फिल्म के निर्माताओं ने सूर्यवंशी की रिलीज अनिश्चितकाल तक टालने का ऐलान कर दिया। फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह की अहम भूमिका हैं। इस फिल्म में कटरीना कैफ भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।

वहीं ,अब रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ की रिलीज तारीख में भी बदलाव किया जा सकता है। इसका ट्रेलर लॉन्च भी इसी हफ्ते होना था, जिसे स्थगित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि कोरोनावायरस की चपेट में आए भारत में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और आधिकारिक आंकड़ा 70 के पार पहुँच गया है। देश के कई हिस्सों में सिनेमाघर या तो बंद कर दिए गए हैं या फिर बंद होने की तैयारी में हैं। विदेश में भी सिनेमा बाजार पर काफी बुरा असर पड़ा है। इन देशों में भी सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या में लगातार कमी हो रही है।


एक्शन से भरपूर है अक्षय कुमार की सूर्यवंशी का ट्रेलर, फिल्म में ‘सिंघम’ और ‘सिंबा’ का भी तड़का

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)