कनेडियन नागरिकता विवाद पर बोले अक्षय कुमार- मैं एक भारतीय हूं, दुख होता है जब लोग शक करते हैं

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना के खिलाफ जंग में अक्षय कुमार ने दान किए 25 करोड़, बोले- जान है तो जहान है

अक्षय कुमार की नागरिकता को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। एचटी लीडरशिप समिट में बोलते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि मैं एक भारतीय हूं और मुझे दुख होता है जब लोग इसपर शक करते हैं। मैंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रखा है। गूगल पर जब आप अक्षय कुमार सर्च करते हैं तो उनके प्रोफाइल में लिखा होता है- कनेडियन-भारतीय एक्टर। इसी को लेकर अक्सर उन्हें सवालों का भी सामना करना पड़ता है।


क्या कहा अक्षय कुमार ने

हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2019 में अक्षय कुमार और करीना कपूर खान साथ में पहुंचे। समिट के दौरान अक्षय से उनके कनेडियन सिटीजन पर भी सवाल किया गया। अक्षय से पूछा गया कि आप इतना अच्छा काम करते हैं, लेकिन कभी-कभी आपकी सिटीजनशिप को लेकर भी सवाल किया जाता है तो इस पर आप क्या कहेंगे?

अक्षय ने कहा, ‘जब मेरी काफी फिल्में फ्लॉप हो रही थी तो एक कनाडा के दोस्त ने कहा कि तू यहां पर आ जा। मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया। उसके बाद मुझे कनाडा का पासपोर्ट मिला। उसके बाद मेरी पन्द्रहवीं फिल्म चल गई और फिर मैनें कभी मुड़कर नहीं देखा। लेकिन, मैनें कभी नहीं सोचा कि उस पासपोर्ट को बदलूं। मुझे दुख होता है कि मुझे ये प्रूव करने के लिए एक कॉपी दिखानी होगी। लेकिन अब मैंने अप्लाई कर दिया है और जल्द ही ये प्रोसेस पूरा हो जाएगा।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)