Akshay Tritiya 2019: इस अक्षय तृतीया पर रोहिणी नक्षत्र, रवि योग और तीन उच्च ग्रहों के शुभ योग

  • Follow Newsd Hindi On  
Akshay Tritiya 2019: इस अक्षय तृतीया पर रोहिणी नक्षत्र, रवि योग और तीन उच्च ग्रहों के शुभ योग

हिन्दू धर्म में वैशाख महीने का काफी महत्‍व होता है इस महीने की शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है अक्षय तृतीया को एक बहुत ही शुभ दिन माना जाता है। इस वर्ष अक्षय तृतीया 7 मई को मनाई जाएगी।

पंचांग के अनुसार देखा जाए तो, इस दिन विवाह आदि के लिए इस दिन पंचांग देखने की जरूरत नहीं पड़ती है। कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के इस अवसर पर नई चीजें खासकर सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को बहुत ही सौभाग्यशाली होती है। इस अक्षय तृतीया को कई शुभ संयोग बन रहे हैं। विष्णुधर्मेत्तर पुराण और दान महिमा ग्रंथ के अनुसार अगर साल भर दान नहीं किया है तो अक्षय तृतीया पर दानकर सकते हैं।


कौन से विशेष योग बन रहे हैं इस अक्षय तृतीया?

कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के इस दिन विष्णु भगवान और पितरों के लिए दान-पुण्य करना चाहिए। अक्षय तृतीया पर रोहिणी नक्षत्र और रवियोग का संयोग बन रहा है। अक्षय तृतीया के इस अवसर पर तीन प्रमुख ग्रहों का गोचर उच्च राशि में रहेगा। सूर्य मेष, चंद्रमा वृषभ, शुक्र मीन राशि में रहेंगे। सूर्य के साथ बुध की युति होने से बुधादित्य योग बनेगा। देव, ऋषि, पितरों के लिए ब्रह्म यज्ञ, पिंड दान, अन्नदान करना चाहिए। इस दिन पानी का दान या मटके का दान जरूर करें।

किन कामों के लिए है शुभ योग?


अक्षय तृतीया पर तीर्थ स्नान, तर्पण का भी महत्व है। इस दिन चार धाम में से एक भगवान बद्रीनाथ के भी द्वार भी खुलते हैं। भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। इस तिथि पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है। अक्षय तृतीया के इस दिन पर घर निर्माण, नए घर में प्रवेश, दुकान लेना, प्रतिष्ठान का शुभारंभ, आभूषण खरीदी, नए व्यापार की शुरुआत, मुंडन, विवाह संस्कार आदि किए जा सकते हैं। इस तिथि जौ, गेहूं, सत्तू, दही चावल, मिट्टी का घड़ा, फल का दान करना चाहिए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)