ऑनलाइन ‘नेगेटिव ट्रेंड्स’ न चलाने के लिए अक्षय कुमार ने फैंस से किया आग्रह

  • Follow Newsd Hindi On  
'चंद्रयान-2' मिशन की अगुवा महिला वैज्ञानिकों को अक्षय कुमार ने दी बधाई

मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने फैंस से आग्रह किया है कि वे आगामी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के बारे में सोशल मीडिया पर किसी भी नेगेटिव प्रैक्टिस में लिप्त न हों।

अभी कुछ दिन पहले ही रोहित शेट्टी निर्देशित व अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज तारीख को बढ़ाकर 27 मार्च 2020 कर दिया गया, ताकि बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म ‘इंसाल्लाह’ और ‘सूर्यवंशी’ आपस में न टकराए।


रिलीज तारीख को आगे बढ़ाना सोशल मीडिया के कुछ यूजर्स को रास नहीं आया और उन्होंने ट्विटर पर हैशटैग बॉयकाट सूर्यवंशी का प्रयोग करना शुरू कर दिया। यह फिल्म पहले 2020 में ईद पर रिलीज होने वाली थी।

ऐसे ‘नेगेटिव ट्रेंड्स’ का संज्ञान लेते हुए अक्षय ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, “बीते कुछ दिनों में मैंने यह गौर किया है कि मेरे प्रिय लोग नेगेटिव ट्रेंड्स चला रहे हैं..जो आप हैं। मैं आपके गुस्से को देख सकता हूं, समझ सकता हूं और मैं बस हाथ जोड़कर इतनी प्रार्थना कर सकता हूं कि ऐसे ट्रेंड्स में आप सब लिप्त न हो। ”

अक्षय ने नेटिजेंस से भी फिल्म के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की अपील की।


इस फिल्म में अक्षय के साथ कटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर और सिकंदर खेर भी शामिल हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)