अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करेंगे प्रिंस विलियम, केट मिडलटन

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| कैम्ब्रिज के ड्यूक और डचेस प्रिंस विलियम और केट मिडलटन 14 से 18 अक्टूबर तक पाकिस्तान के आधिकारिक दौरे पर होंगे। केन्सिंग्टन पैलेस ने यह घोषणा की है।

डॉन न्यूज के मुताबिक, केन्सिंग्टन पैलेस की ओर से ट्वीट कर कहा गया, “कैम्ब्रिज के ड्यूक और डचेस 2 अक्टूबर को आगा खान सेंटर में एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसकी मेजबानी हिज हाईनेस आगा खान द्वारा की जाएगी। यह आयोजन विलियम और केट के पाकिस्तान के आधिकारिक दौरे से पहले 14 से 18 अक्टूबर के बीच होगा।”


इससे पहले जून में, शाही परिवार के एक आधिकारिक बयान में घोषणा की गई थी कि दंपति को इस साल के अंत में विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय के अनुरोध पर पाकिस्तान का दौरा करना था।

प्रिंस विलियम और केट की यात्रा 2006 के बाद से ब्रिटिश शाही परिवार किसी सदस्य की पाकिस्तान की पहली आधिकारिक यात्रा है, इससे पहले 2006 में प्रिंस चार्ल्स और कैमिला दक्षिण एशियाई देश की यात्रा पर गए थे।

इससे पहले, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 1961 और 1997 में और दिवंगत राजकुमारी डायना ने 1991 में पाकिस्तान का दौरा किया था।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)