अल क्लासिको : रियल ने बार्सिलोना को 3-1 से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

बार्सिलोना, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड ने स्पेनिश लीग के मौजूदा सीजन के पहले अल क्लासिको मुकाबले में शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी और मेजबान एफसी बार्सिलोना को 3-1 से हरा दिया।

बार्सिलोना के घरेलू मैदान कैम्प नोउ में खेले गए इस मुकाबले का पहला गोल रियल के लिए फेडरिको वाल्वेर्दे ने पांचवें मिनट में किया लेकिन 8वें मिनट में गोल करते हुए अंसू फाती ने बार्सिलोना को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।


मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं।

63वें मिनट में सर्गियो रामोस ने हालांकि पेनाल्टी पर गोल करते हुए रियल को 2-1 से आगे कर दिया। बार्सिलोना ने बराबरी करने के लिए पुरजोर कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सका।

खेल अतिरिक्त समय में गया, जहां 93वें मिनट में गोल करते हुए लुका मोर्डिक ने रियल को 3-1 से आगे करते हुए उसकी जीत सुनिश्चित कर दी।


यह इस सीजन की रियल की चौथी जीत है। रियल के 13 अंक हो गए हैं और वह अब अंक तालिका में पहले स्थान पर विराजमान है।

दूसरी ओर, बार्सिलोना को इस सीजन की पहली हार मिली है। उसके खाते में सात अंक हैं और वह 10वें स्थान पर काबिज है।

–आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)