Alia Bhatt Birthday: 6 साल की उम्र में आलिया भट्ट ने ‘संर्घष’ फिल्म से किया था डेब्यू, जन्मदिन पर जानिए उनकी कुछ खास बातें

  • Follow Newsd Hindi On  

Alia Bhatt Birthday Special Story Know Interesting Things About Actress: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt Birthday)  अपना जन्मदिन 15 मार्च को मनाती हैं। आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई में हुआ था। आलिया (Alia Bhatt) बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अब तक कई हिट फिल्में दी हैं और कई बड़े कलाकारों के साथ काम भी किया है। आलिया भट्ट बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट की बेटी हैं।

बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय और कड़ी मेहनत के दम पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। उनकी फिल्में आए दिन बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाती नजर आती है। आलिया आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। आज आलिया के जन्मदिन के मौके पर हम जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें….


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt)


आलिया भट्टी की फीस

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में न्यू ईयर मनाने राजस्थान गई थी। वहीं अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं आलिया भट्ट को फिल्म ‘राजी’ के लिए 10 करोड़ रुपए मिले थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आलिया एक फिल्म में काम करने के लिए 22 करोड़ चार्ज करती हैं।

करोङो रुपये की हैं मालकिन

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की कुल प्रॉपर्टी लगभग $ 10 मिलियन है, जो लगभग 74 करोड़ रुपये है, हालांकि इसे ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जुहू में भी एक अपार्टमेंट की मालकिन हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 10 करोड़ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt)

इतनी गाड़ियों की हैं मालिकन

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के कार क्लेक्शन में एक ऑडी A6 (60 लाख), ऑडी Q5 ( 70 लाख), रेंज रोवर इवोक ( 85 लाख), और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (1.32 करोड़) शामिल हैं। एक लीडिंग पब्लिकेश की माने तो 2018 में आलिया भट्ट ने, 58.83 करोड़ कमाए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt)

एक्टिंग है दमदार

आलिया भट्ट आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी। इस फिल्म में उन्होंने न्यूकमर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर की थी। वह हाइवे, 2 स्टेट्स, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी और रईस जैसी फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)