अल्जीरिया के प्रधानमंत्री को इलाज के लिए जर्मनी भेजा गया

  • Follow Newsd Hindi On  

अल्जीयर्स, 29 अक्टूबर (आईएएनएस) अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्देलमदजिद तेब्बौने को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जर्मनी स्थानांतरित कर दिया गया है। इसकी घोषणा राष्ट्रपति कार्यालय ने की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उनके जाने के बाद बुधवार शाम को जारी किए गए बयान में कहा गया कि राजधानी अल्जीयर्स के एक सैन्य अस्पताल में अपने डॉक्टरों की सिफारिश पर वे जर्मनी में इन-डेप्थ फिजिकल एक्जामिनेशन से गुजरेंगे।


प्रेसिडेंसी ने मंगलवार को घोषणा की कि तेब्बौने की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है और कोई चिंता की बात नहीं है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि वह उपचार केंद्र में अपनी दैनिक गतिविधियों को जारी रखेंगे।

तेब्बौने ने कोविड -19 से संक्रमित कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में आने के बाद 24 अक्टूबर से खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा है।

–आईएएनएस


एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)