अल्जीरिया ने जीता अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स का खिताब

  • Follow Newsd Hindi On  

काहिरा (मिस्र), 20 जुलाई (आईएएनएस)| अल्जीरिया की फुटबाल टीम ने बगदाद बाउनेद्जाह के एकमात्र गोल की बदौलत सेनेगल को हराकर प्रतिष्ठित अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स का खिताब जीत लिया है। बीबीसी के अनुसार, अल्जीरिया ने केवल दूसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है। 1990 के बाद यह उसका पहला खिताब है।

सेनेगल की टीम ने अब तक एक बार भी इस प्रतियोगिता का खिताब नहीं जीता है। इंग्लिश क्लब लिवरपूल के स्टार खिलाड़ी सादियो माने का प्रदर्शन टूर्नामेंट में दमदार रहा, लेकिन फाइनल में वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।


मैनचेस्टर सिटी से खेलने वाले रियाद महारेज को हालांकि, यह सुनहरी जीत नसीब हुई।

फाइनल की शुरुआत की अल्जीरिया के लिए दमदार रही और दूसरे मिनट में ही बाउनेद्जाह ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी।

सेनेगल को दूसरे हाफ में हैंडबॉल के लिए एक पेनाल्टी जरूर मिली, लेकिन वीएआर की मदद लेने के बाद रैफरी ने अपना निर्णय बदल लिया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)