Kerala plane crash: विमान से निकाले गए सभी यात्री, DGCA ने दिए हादसे की जांच के आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  
All passengers evacuated from the aircraft DGCA ordered an inquiry into the accident

Kerala plane crash: दुबई से 190 यात्रियों को भारत लेकर आ रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का एक विमान शुक्रवार को केरल (Kerala) के कोझिकोड एयरपोर्ट रनवे पर फिसलने के बाद दुर्घटनाग्रस्‍त (Plane Crash) हो गया। इस विमान रनवे पर फिसलने के बाद खाई में गिर पड़ा और दो हिस्सों में टूट गया। इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस विमान में 184 यात्रियों समेत कुल 190 लोग सवार थे। राहत और बचाव का कार्य पूरा कर लिया गया है। पुलिस और एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में फ्लाइट के कैप्टन दीपक साठे और उनके सह-पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल हैं। साठे भारतीय वायु सेना में पहले विंग कमांडर रह चुके थे।


केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन (Pinarayi Vijayan) ने राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिए जाने की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री के मुताबिक सभी घायलों को मल्लपुरम और कोझिकोड के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अब विमान का मलबा हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

एक खबर के मुताबिक विमान में फंसे रह गए चार लोगों को मल्लपुरम और वायनाड से कोझिकोड भेजी गई नेशनल डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम ने बाहर निकाला। इसके लिए विमान के एक हिस्से को काटना पड़ा। मल्लपुरम से एनडीआरएफ के 50 जवानों की टीम को कोझिकोड भेजा गया था।

नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि बी737 द्वारा दुबई से संचालित उड़ान संख्या आईएक्स 1344 शुक्रवार को कोझिकोड में शाम सात बजकर 41 मिनट पर रनवे पर फिसल गया। मंत्रालय के मुताबिक हादसे के वक़्त विमान में 10 नवजात समेत 184 यात्री, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य मौजूद थे। यह वंदे भारत मिशन के तहत भारतीयों को वापस घर लाने के लिए चलाई गई विमान सेवा थी।

बारिश के कारण लैंडिंग के समय विमान रनवे पर फिसल गया था। इस हादसे में विमान का अगला हिस्सा दो हिस्सों में बंट गया। फिलहाल डीजीसीए ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। वंदे भारत मिशन के तहत एअर इंडिया का यह विमान दुबई से आ रहा था। इस विमान ने दुबई से शाम करीब 4.30 बजे टेकऑफ किया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)