अलनीनो की वापसी से खराब मॉनसून की संभावना : रिपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
अलनीनो की वापसी से खराब मॉनसून की संभावना : रिपोर्ट

नई दिल्ली | इस साल अलनीनो की वापसी की संभावना जताई जा रही है और इससे मॉनसून की बेरुखी देखने को मिल सकती है। अमेरिका के नेशनल ऑशनिक एंड एटमॉस्फेयरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अलनीनो की वापसी हो सकती है जिससे अच्छे मॉनसून की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। अलनीनो प्रशांत महासागर में एक जलावायु चक्र है, जिसका दुनियाभर में मौसमी दशाओं पर असर देखने को मिलता है। प्रशांत महासागर स्थित पश्चिमी उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में जब उष्ण जल विषुवत रेखा के साथ पूरब में दक्षिण अमेरिका की तरफ बढ़ता है तो यह चक्र शुरू होता है।

एनओएए के अनुमानकर्ताओं ने कहा कि भारत में जून से लेकर अगस्त तक अलनीनो की दशा जारी रहने की 60 फीसदी संभावना है।


भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने हालांकि बताया कि अलनीनो दक्षिणी स्पंदन की दशा वर्तमान में उदासीन है, जोकि कमजोर अलनीनो बनने का संकेत है।

पुणे में आईएमडी के वैज्ञानिक डी. एस. पई ने आईएएनएस को बताया, “अलनीनो की शुरुआत पिछले साल के अंत में ही होने वाली थी, लेकिन यह अनुमान गलत हो गया। वर्तमान में अलनीनो की दशा कमजोर है। कुछ मॉडलों का सुझाव है कि यह दो-तीन महीने में वापसी करेगा और उसके बाद ही यह कमजोर होगा। इस स्तर पर भी यह कमजोर है।”

पई ने कहा, “इसका मॉनसून पर प्रभाव के बारे में अभी कुछ बताना जल्दबाजी होगी। शायद अप्रैल के मध्य और मई के अंत में हमारे पास अलनीनो के बारे में स्पष्ट तस्वीर होगी।”



गर्मी के दस्तक देने से पहले मप्र के 4000 गांव सूखे की चपेट में

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)