अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय से ठगी करने वाला गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 27 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के एक निवासी को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय से 1.34 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

क्राइम ब्रांच ने एक बयान में कहा , पुलिस उपाधीक्षक की अगुवाई में एक टीम पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई और मालदा जिले के तिनसाटाबिघी बेराबाद गांव से आरोपी सलीम सेख को गिरफ्तार कर लिया, जो सरकारी धन की धोखाधड़ी करने से संबंधित कई प्राथमिकी में वांछित था।


इसमें कहा गया है कि कुलगाम जिले में आरोपी ने सह-आरोपी के साथ मिलकर 2018-19 के दौरान जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए अल्पसंख्यक कोटा के तहत मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर फर्जी आवेदन फॉर्म भरे। इसके बाद, संस्थानों में नकली सत्यापन किए गए, जो कि आवेदन पत्र में उल्लिखित राज्यों में मौजूद नहीं थे।

आरोपियों ने कथित रूप से कुलगाम जिले के निवासियों के रूप में फर्जी लाभार्थियों को दिखाया और फिर छल से इसे जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सत्यापित करवाया। इसके बाद पश्चिम बंगाल के विभिन्न बैंकों में मौजूद 463 फर्जी लाभार्थियों के खातों में 1.34 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए गए।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)