Amazon Great Indian Festival: इन टॉप स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली है भारी छूट, न गवाएं मौका

  • Follow Newsd Hindi On  

Amazon Great Indian Festival:  त्योहार का सीजन शुरु होने वाला है। इसके साथ ही अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसी बड़ी ई- कॉमर्स कंपनियां सेल का ऐलान कर चुकी हैं। यह तारीख 17 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को रखी गई है। आखिरी साल की तरह इस साल भी अमेजन स्मार्टफोन्स पर भारी छूट देने वाला है। इस बार भी खरीद पर नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर और एचडीएफसी डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट रहने वाली है।

अमेज़ॅन ने अभी तक फोन की छूट की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह आंशिक मूल्य टैग दिखा रहा है जो हमें डिल का एक आइडिया देता है। यहां देखिए टॉप 10 मोबाइल ऑफर्स जो 16 अक्टूबर को Amazon.in पर लाइव होंगे।


iPhone 11: आईफोन सबसे ज्यादा पंसद किए जाने वाले फोन्स में से एक है। यह फोन अपने असल दाम 66,300 से कम 50,000 रु तक मिल सकता है लेकिन इसकी कीमत डिमांड पर निर्भर करती है।

Samsung Galaxy M51: सैमसंग के मिड-रेंजर गैलेक्सी M51, जो आमतौर पर रु 24,999 का है बिक्री के दौरान छूट पर उपलब्ध होगा। अमेज़न ने अभी तक कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसने फोन को 2x, x99 रुपये में सूचीबद्ध किया है।

OnePlus 8 5G: अमेज़न ने खुलासा किया है कि वनप्लस 8 5G अपने वास्तविक कीमत 41,999 से कम 3x, 999 में उपलब्ध होगा।


Samsung Galaxy S10: गैलेक्सी S10 जिसकी कीमत Rs 57,800 रुपये है। बिक्री पर 39,990 रु में उपलब्ध होगा। अर्थात खरीदारों को 17,800 रु की छूट मिलेगी

Redmi Note 9: यह फोन अपने असली दाम 14,999 रु से कम 1x, x99 पर बिकेगा।

Mi 10: यह फोन भी अपने वास्तविक दाम से बेहद कम दाम पर मिलने वाला है।

Oppo Reno 4 Pro: यह फोन डिस्काउंट प्राइज 34,990 रु पर उपलब्ध होगा। इसमें नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी होगी।

Nokia 5.3: इस फोन पर ग्राहकों को 1000 रु की छूट मिलेगी।

Samsung Galaxy M31: यह फोन 1x,499 के डिस्काउंट प्राइज पर उपलब्ध होगा।

OnePlus 7T Pro: इस फोन की असली कीमत 43,999 है। इसपर भी भारी छूट मिलने वाली है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)