Amazon Prime Day 2019: 1 हजार से ज्यादा नए प्रोडक्ट्स पेश करेगी कंपनी, देखें किस दिन शुरू होगी सेल

  • Follow Newsd Hindi On  
Amazon Prime Day 2019: 1 हजार से ज्यादा नए प्रोडक्ट्स पेश करेगी कंपनी, देखें किस दिन शुरू होगी सेल

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया (Amazon India) अगले महीने प्राइम डे (Amazon Prime Day 2019) का आयोजन करने जा रही है। इसे 15-16 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 48 घंटों की स्पेशल सेल चलाई जाएगी।

कंपनी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी साथ ही बताया गया कि अमेजन प्राइम (Amazon Prime) के यूजर्स के लिए इस साल 1,000 से अधिक नए प्रोडक्ट्स पेश किए जाएंगे। इन प्रोडक्ट्स में स्मार्ट फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर डेली यूज की सभी चीजें शामिल होंगी।


प्राइम डे के बारे में अमेजन इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कंट्री प्रबंधक अमित अग्रवाल ने कहा, ‘प्राइम सदस्यों के लिए हमारा सबसे बड़ा त्यौहार शुरू हो रहा है। अमेजन प्राइम मेंबर्स पिछले सालों के मुकाबले इस साल गपहले से कहीं ज्यादा प्राप्‍त कर सकते हैं।

बता दें कि अमेजन को भारतीय बाजार में 3 साल हो चुके हैं और भारत समेत 8 देशों में प्राइम के 10 करोड़ मेंबर्स हैं। प्राइम नाऊ (Prime Now) पर बेंगलुरु, मुंबई, नयी दिल्ली और हैदराबाद जैसे शहरों में उपभोक्ताओं को दो घंटे में फास्ट डिलीवरी दी जाती है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)