‘प्राइम डे सेल’ से पहले Amazon का बड़ा ऑफर, 18 से 24 साल के ग्राहक आधे दाम में ले पाएंगे प्राइम मेंबरशिप

  • Follow Newsd Hindi On  
'प्राइम डे सेल' से पहले Amazon का बड़ा ऑफर, 18 से 24 साल के ग्राहक आधे दाम में ले पाएंगे प्राइम मेंबरशिप

अमेजन (Amazon) अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा ऑफर ले कर आया है। प्राइम मेंबरशिप (Prime Membership) के लिए अमेजन 18 से 24 साल के युवा वर्ग को 50% कैशबैक दे रहा है। जी हां,  999 रुपए की इस प्राइम मेंबरशिप में युवाओं को छूट मिल रही है।

15 और 16 जुलाई को अमेजन की ‘प्राइम डे सेल’ (Amazon Prime Day Sale) है। इस सेल से पहले कंपनी ने अपने ग्राहकों को एक और तोहफा दे दिया है। इस ऑफर के तहत, 18 से 24 साल की उम्र वाले ग्राहक अगर प्राइम मेंबरशिप लेते हैं, तो उन्हें 50% कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर के तहत प्राइम मेंबरशिप का एनुअल सब्सक्रिप्शन (Annual Subscription) लेने वाले युवा ग्राहक भी प्राइम डे सेल का आनंद उठा पाएंगे।


कैसे लें प्राइम मेंबरशिप?

इस बारे में बताते हुए कंपनी ने कहा कि ‘ऑफर का लाभ ग्राहक सिर्फ कंपनी के ऑफिशियल एंड्रायड (Android) या आईओएस एप्लीकेशन (iOS App) के जरिए मिलेगा। ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को प्राइम के लिए साइन-अप करना होगा और अमेजन डॉट इन पर अपनी उम्र का वेरिफिकेशन करना होगा।

यह भी पढ़ें: Amazon Prime Day 2019: 15 और 16 जुलाई को प्राइम डे सेल, जानें किस सामान पर मिलेगा कितना ऑफर

मेंबरशिप के लिए ग्राहक ‘यूथ ऑफर बैनर’ के माध्यम से साइन-अप कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें भुगतान के तौर पर 999 रुपए की राशि चुकानी होगी। साथ ही उम्र के वेरिफिकेशन के लिए पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और फोटो अपलोड करना होगा। कंपनी के मुताबिक, डिटेल्स वेरिफाई होने के बाद 10 दिनों के भीतर 500 रुपए ग्राहक के अमेजन पे बैलेंस में जोड़ दिए जाएंगे। ग्राहक इस बैलेंस का उपयोग रीचार्ज, बिल पेमेंट आदि के लिए कर सकते हैं।


प्राइम मेंबरशिप के साथ ग्राहकों को प्रोडक्ट पर अनलिमिटेड फास्ट डिलीवरी (Unmilited Fast Delivery), प्राइम वीडियो (Prime Video), प्राइम म्यूजिक (Prime Music) और प्राइम रीडिंग (Prime Reading) का एक्सेस मिलता है।

कंपनी ने जुलाई 2016 में अमेजन प्राइम लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 499 रुपए तय की गई थी। बाद में इसकी कीमत बढ़ा कर 999 रुपए कर दी गई। अमेजन अपने ग्राहकों को 129 रुपए मंथली सब्सक्रिप्शन (Monthly Subscription) भी देता है, लेकिन इस ऑफर के तहत युवा ग्राहकों मंथली सब्सक्रिप्शन पर कोई छूट नहीं दी जाएगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)