Amazon Quiz Answers 21 July: आज अमेजन क्विज में ले हिस्सा और जीते Bose soundsport headphones

  • Follow Newsd Hindi On  
Answer these 5 easy questions in Amazon quiz and win rs 15,000

Amazon Quiz Answers 21 July: देश की दूसरी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) अपनी ऐप पर डेली Amazon quiz का आयोजन करता है, जहां आप पांच सवालों का सही जवाब देकर आकर्षक गिफ्ट जीत सकते हैं। इस  क्विज को सिर्फ ऐप पर ही खेला जा सकता है।

आप इस क्विज को रोज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खेल सकते हैं। सभी सवालों का सही जवाब देने के बाद विजेता की घोषणा लकी ड्रॉ के जरिए महीने की अंतिम तारीख को की जाती हैं। इस क्विज़ में हिस्सा लेने के लिए आप रोजाना सुबह 8AM से 12PM तक अपने जवाब दे सकते हैं।


Amazon Quiz Details:

Amazon quiz today prize – Bose Soundsport Headphones

Amazon daily quiz time – 8 AM to 12 PM


Amazon quiz date – 21 July 2020

Question 1 : Which country, recently in news due to elephant deaths, is home to almost a third of African elephants?
Ans :- Botswana

Question 2 : Institute of Liver and Biliary Sciences in Delhi is the host of India’s first __ , launched very recently.
Ans :- Plasma Bank

Question 3 : For the first time ever which Grand Prix opened the F1 calendar with a closed door event?
Ans :- Austrian Grand Prix

Question 4 : In Gujarat, Dhanvantri Rath services has been launched to provide what kind of services to the people?
Ans :- Healthcare

Question 5 : Which 200-year-old apparel company, that outfitted 40 of the last 45 US presidents, recently filed for bankruptcy?
Ans :- Brooks Brothers

Quiz कैसे खेलें?

1: यह क्विज अमेजन ऐप (Amazon App) के लिए ही है – इसलिए Google Play Store से अमेजन ऐप डाउनलोड इनस्टॉल करना होगा।

2: ऐप (App) खोलें और अपने अमेज़न अकाउंट को ऐप में लॉगिन करें।

3: ऐप होम स्क्रीन (Home Screen) को नीचे स्क्रॉल करें और आपको “अमेज़ॅन क्विज़” का बैनर दिखाई देगा।

4: क्विज़ बैनर (Quiz Banner) पर टैप या क्लिक करें और “स्टार्ट” बटन पर क्लिक करने के बाद क्विज़ शुरू हो जाएगा।

5: इस क्विज़ में हर दिन 5 प्रश्न पूछे जायेंगे।

6: जिसका सही जवाब देकर आप आकर्षक इनाम जीत सकेंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)