Amazon Quiz Answers 29 June: आज इन पांच आसान सवालों के जवाब देकर जीते ₹50,000 अमेजन पे बैलेंस

  • Follow Newsd Hindi On  
Answer these 5 easy questions in Amazon quiz and win rs 15,000

Amazon Quiz Answers 29 June: देश की दूसरी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) अपनी ऐप पर डेली Amazon quiz का आयोजन करता है, जहां आप पांच सवालों का सही जवाब देकर आकर्षक गिफ्ट जीत सकते हैं। इस  क्विज को सिर्फ ऐप पर ही खेला जा सकता है।

आप इस क्विज को रोज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खेल सकते हैं। सभी सवालों का सही जवाब देने के बाद विजेता की घोषणा लकी ड्रॉ के जरिए महीने की अंतिम तारीख को की जाती हैं। इस क्विज़ में हिस्सा लेने के लिए आप रोजाना सुबह 8AM से 12PM तक अपने जवाब दे सकते हैं।


आज का इनाम –₹50,000 पे बैलेंस (Amazon Pay Balance)

Amazon Quiz Time – सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक

Amazon Quiz Date – 29 जून 2020

Amazon Quiz 29 June 2020 Answers – Win ₹50,000

Question 1:- ISRO, in association with which space agency, is planning to launch a Lunar Polar Exploration Mission, planned to land in 2024?


Answer:- JAXA

Question 2:- What word did Instagram add to memorialize Sushant Singh Rajput’s account?

Answer:- Remembering

Question 3:- Which technology company has acquired the Swedish map

Answer:- Facebook

Question 4:- Which Indian Prime Minister born on 28th June, wrote the book ‘The Insider’?

Answer:- PV Narasimha Rao

Question 5:- Recently launched portal ‘SATYABHAMA’ aims to promote research and development in which sector?

Answer:- Mining

 Quiz कैसे खेलें?

1: यह क्विज अमेजन ऐप (Amazon App) के लिए ही है – इसलिए Google Play Store से अमेजन ऐप डाउनलोड इनस्टॉल करना होगा।

2: ऐप (App) खोलें और अपने अमेज़न अकाउंट को ऐप में लॉगिन करें।

3:ऐप होम स्क्रीन (Home Screen) को नीचे स्क्रॉल करें और आपको “अमेज़ॅन क्विज़” का बैनर दिखाई देगा।

4: क्विज़ बैनर (Quiz Banner) पर टैप या क्लिक करें और “स्टार्ट” बटन पर क्लिक करने के बाद क्विज़ शुरू हो जाएगा।

5: इस क्विज़ में हर दिन 5 प्रश्न पूछे जायेंगे।

6: जिसका सही जवाब देकर आप आकर्षक इनाम जीत सकेंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)