Amazon Quiz answers today, 10th April, 2021: इन पांच सवालों के सही जवाब जिता सकते हैं आपको Godrej Split AC

  • Follow Newsd Hindi On  
Answer these 5 easy questions in Amazon quiz and win rs 15,000

Amazon Quiz answers today,10th April, 2021: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न (Amazon) पर डेली ऐप क्विज़ (Daily App Quiz) का नया एडिशन शुरू हो गया है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon आज अपने Quiz में Godrej Split AC जीतने का मौका दे रहा है। ये क्विज़ अमेज़न के मोबाइल ऐप पर मौजूद है। जानकारी के लिए बता दें कि ये डेली क्विज़ हर दिन सुबह 8 बजे शुरू होती है और रात 12 बजे तक चलती रहती है।

GK पर आधारित होती है क्विज़

क्विज़ में सामान्य ज्ञान (GK) और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं। इस तरह के ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना होते हैं। क्विज के दौरान पूछे गए हर सवाल में चार ऑप्शन दिए जाते हैं।


Today’s Amazon Quiz Answers-

Question: Michael Somare, who passed away recently, was the ‘Grand Chief’ and the ‘Father of the Nation’ of which country?

The answer is- Papua New Guinea

Question : “Forests and Livelihoods: Sustaining People and Planet” was the theme of which day celebrated by UN on 3rd March 2021?


The answer is- World Wildlife Day

Question : In collaboration with which prestigious institution will the Govt of India set up the country’s first Centre for Excellence in Gaming?

The answer is- IIT Bombay

Question: The monument in this picture was built as an entrance to what?

The answer is- World’s Fair

Question:Which country is the first in per-capita consumption of the meat that comes from this particular bird?

The answer is- Israel

Amazon Quiz 10th April 2021 Highlight

क्विज का नाम Amazon Quiz समय 10th April, 2021

क्विज का समय 10th April, 2021 | 8 AM to 12 PM

प्राइस: Godrej Split AC

विनर अनाउंसमेंट- today,10th April, 2021

Amazon Quiz कैसे खेलें?

1: यह क्विज अमेजन ऐप (Amazon App) के लिए ही है – इसलिए Google Play Store से अमेजन ऐप डाउनलोड इनस्टॉल करना होगा।

2: ऐप (App) खोलें और अपने अमेज़न अकाउंट को ऐप में लॉगिन करें।

3: ऐप होम स्क्रीन (Home Screen) को नीचे स्क्रॉल करें और आपको “अमेज़ॅन क्विज़” का बैनर दिखाई देगा।

4: क्विज़ बैनर (Quiz Banner) पर टैप या क्लिक करें और “स्टार्ट” बटन पर क्लिक करने के बाद क्विज़ शुरू हो जाएगा।

5: अब क्विज़ शुरू हो जाएगा, और आपके सामने 5 सवाल आ जाएंगे. प्राइज़ जीतने के लिए आपके सभी सवाल का सही होना ज़रूरी है।

6: जिसका सही जवाब देकर आप आकर्षक इनाम।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)