Amazon Quiz answers today, 1st April, 2021: आज इन पांच सवालों के सही जवाब जिता सकते हैं आपको 15,000 रुपये का इनाम

  • Follow Newsd Hindi On  
Answer these 5 easy questions in Amazon quiz and win rs 15,000

Amazon Quiz answers today, 1st April, 2021: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न (Amazon) पर डेली ऐप क्विज़ (Daily App Quiz) का नया एडिशन शुरू हो गया है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon आज अपने Quiz में 15,000 रुपये का अमेजन पे बैलेंस जीतने का मौका दे रहा है। ये क्विज़ अमेज़न के मोबाइल ऐप पर मौजूद है। जानकारी के लिए बता दें कि ये डेली क्विज़ हर दिन सुबह 8 बजे शुरू होती है और रात 12 बजे तक चलती रहती है।

GK पर आधारित होती है क्विज़

क्विज़ में सामान्य ज्ञान (GK) और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं। इस तरह के ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना होते हैं। क्विज के दौरान पूछे गए हर सवाल में चार ऑप्शन दिए जाते हैं।


Today’s Amazon Quiz Answers-

Question: Kalanamak rice, cultivated since the Buddhist period, comes from which Indian state?

The answer is- Uttar Pradesh

Question: What rare mineral with links to Mars has recently been found in the deep ice core of the white continent Antarctica?


The answer is- Jarosite

Question: Which of these countries recently opened military recruitment to women?

The answer is- Saudi Arabia

Question: What is the white ball called in this sport?

The answer is- Cue ball

Question: The name of this, is also the name of an aircraft in which of these airlines?

The answer is- Spicejet

Amazon Quiz 1st April 2021 Highlight

क्विज का नाम Amazon Quiz समय 1st April, 2021

क्विज का समय 1st April, 2021 | 8 AM to 12 PM

प्राइस- Rs 15,000

विनर अनाउंसमेंट- today,1st April, 2021

Amazon Quiz कैसे खेलें?

1: यह क्विज अमेजन ऐप (Amazon App) के लिए ही है – इसलिए Google Play Store से अमेजन ऐप डाउनलोड इनस्टॉल करना होगा।

2: ऐप (App) खोलें और अपने अमेज़न अकाउंट को ऐप में लॉगिन करें।

3: ऐप होम स्क्रीन (Home Screen) को नीचे स्क्रॉल करें और आपको “अमेज़ॅन क्विज़” का बैनर दिखाई देगा।

4: क्विज़ बैनर (Quiz Banner) पर टैप या क्लिक करें और “स्टार्ट” बटन पर क्लिक करने के बाद क्विज़ शुरू हो जाएगा।

5: अब क्विज़ शुरू हो जाएगा, और आपके सामने 5 सवाल आ जाएंगे. प्राइज़ जीतने के लिए आपके सभी सवाल का सही होना ज़रूरी है।

6: जिसका सही जवाब देकर आप आकर्षक इनाम जीत सकेंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)