Amazon Quiz answers today, 8th April, 2021: इन पांच सवालों के सही जवाब जिता सकते हैं आपको Fujifilm Instant Camera

  • Follow Newsd Hindi On  
Answer these 5 easy questions in Amazon quiz and win rs 15,000

Amazon Quiz answers today, 8th April, 2021: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न (Amazon) पर डेली ऐप क्विज़ (Daily App Quiz) का नया एडिशन शुरू हो गया है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon आज अपने Quiz में Fujifilm Instant Camera  जीतने का मौका दे रहा है। ये क्विज़ अमेज़न के मोबाइल ऐप पर मौजूद है। जानकारी के लिए बता दें कि ये डेली क्विज़ हर दिन सुबह 8 बजे शुरू होती है और रात 12 बजे तक चलती रहती है।

GK पर आधारित होती है क्विज़

क्विज़ में सामान्य ज्ञान (GK) और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं। इस तरह के ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना होते हैं। क्विज के दौरान पूछे गए हर सवाल में चार ऑप्शन दिए जाते हैं।


Today’s Amazon Quiz Answers-

Question: In March 2021, which Indian wrestler grabbed the 53kg gold medal at Ukraine and reached the world number one rank?

The answer is- Vinesh Phogat

Question: As a sustainability commitment, which company made the world’s first ever consumer PC using plastic waste in ocean in 2021?


The answer is- HP

Question: Who won the 2021 Golden Globe Award for best TV series?

The answer is- The Crown

Question: What is the name of the famous speech given by this icon?

The answer is- I have a dream

Question: The birth of whom is being portrayed in this picture?

The answer is- Jesus Christ

Amazon Quiz 8th April 2021 Highlight

क्विज का नाम Amazon Quiz समय 8th April, 2021

क्विज का समय 8th April, 2021 | 8 AM to 12 PM

प्राइस: Fujifilm Instant Camera

विनर अनाउंसमेंट- today, 8th April, 2021

Amazon Quiz कैसे खेलें?

1: यह क्विज अमेजन ऐप (Amazon App) के लिए ही है – इसलिए Google Play Store से अमेजन ऐप डाउनलोड इनस्टॉल करना होगा।

2: ऐप (App) खोलें और अपने अमेज़न अकाउंट को ऐप में लॉगिन करें।

3: ऐप होम स्क्रीन (Home Screen) को नीचे स्क्रॉल करें और आपको “अमेज़ॅन क्विज़” का बैनर दिखाई देगा।

4: क्विज़ बैनर (Quiz Banner) पर टैप या क्लिक करें और “स्टार्ट” बटन पर क्लिक करने के बाद क्विज़ शुरू हो जाएगा।

5: अब क्विज़ शुरू हो जाएगा, और आपके सामने 5 सवाल आ जाएंगे. प्राइज़ जीतने के लिए आपके सभी सवाल का सही होना ज़रूरी है।

6: जिसका सही जवाब देकर आप आकर्षक इनाम।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)