Amazon Quiz Answers 17 July: आज इन पांच आसान सवालों के जवाब देकर जीते Bose 700 Bluetooth Headphones, जानें कैसे ले इस क्विज में हिस्सा

  • Follow Newsd Hindi On  
Answer these 5 easy questions in Amazon quiz and win rs 15,000

Amazon Quiz Answers 17 July: देश की दूसरी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) अपनी ऐप पर डेली Amazon quiz का आयोजन करता है, जहां आप पांच सवालों का सही जवाब देकर आकर्षक गिफ्ट जीत सकते हैं। इस  क्विज को सिर्फ ऐप पर ही खेला जा सकता है।

आप इस क्विज को रोज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खेल सकते हैं। सभी सवालों का सही जवाब देने के बाद विजेता की घोषणा लकी ड्रॉ के जरिए महीने की अंतिम तारीख को की जाती हैं। इस क्विज़ में हिस्सा लेने के लिए आप रोजाना सुबह 8AM से 12PM तक अपने जवाब दे सकते हैं।


Today’s Amazon Quiz Information

Today’s Amazon Quiz Prize: Bose 700 Bluetooth Headphones

Amazon Quiz Date: July 17 2020

Amazon Quiz Time: 8am–12pm


Winners List Declaration Date: To be announced

Question 1. ‘Prisoner 46664’, often used as a reverential title for Nelson Mandela, comes from the number assigned to him at which prison?

Answer 1: Robben Island

Question 2. The number ‘0’ does NOT have an equivalent in Roman numerals.

Answer 2: TRUE

Question 3. In 2019, Jayshree Vyas became the first independent woman director appointed by which stock exchange?

Answer 3: Bombay Stock Exchange

Question 4. What is the capital of Norway?

Answer 4: Oslo

Question 5. What phrase coined by Desmond Tutu did Nelson Mandela use to describe South Africa?

Answer 5: Rainbow Nation

Quiz कैसे खेलें?

1: यह क्विज अमेजन ऐप (Amazon App) के लिए ही है – इसलिए Google Play Store से अमेजन ऐप डाउनलोड इनस्टॉल करना होगा।

2: ऐप (App) खोलें और अपने अमेज़न अकाउंट को ऐप में लॉगिन करें।

3: ऐप होम स्क्रीन (Home Screen) को नीचे स्क्रॉल करें और आपको “अमेज़ॅन क्विज़” का बैनर दिखाई देगा।

4: क्विज़ बैनर (Quiz Banner) पर टैप या क्लिक करें और “स्टार्ट” बटन पर क्लिक करने के बाद क्विज़ शुरू हो जाएगा।

5: इस क्विज़ में हर दिन 5 प्रश्न पूछे जायेंगे।

6: जिसका सही जवाब देकर आप आकर्षक इनाम जीत सकेंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)