रायुडू का संन्यास : BCCI को भेजा लेटर, इन तीन कप्तानों को कहा शुक्रिया

  • Follow Newsd Hindi On  
रायुडू का संन्यास : BCCI को भेजा लेटर, इन तीन कप्तानों को कहा शुक्रिया

इंग्लैंज में चल रहे वर्ल्ड कप के लिए चयन न होने के बाद अनुभवी क्रिकेटर अंबाती रायडू ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। मात्र 33 साल की उम्र में रिटायरमेंट की घोषणा कर रायडू ने सबको चौंका दिया है। टीम इंडिया के लिए 55 वनडे मैच खेलने वाले अंबाती रायुडू ने बुधवार को बीसीसीआइ को लेटर लिखकर क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। अंबाती रायुडू के संन्यास के पीछे की वजह दूसरी बार उनका वर्ल्ड कप 2019 के लिए चयन ना होना बताया जा रहा है। हालांकि, बीसीसीआइ को भेजे ईमेल में रायुडू ने ऐसा कुछ जिक्र नहीं किया है।

अंबाती रायुडू ने BCCI को भेजे लेटर में लिखा है, “आदरणीय सर, मैं आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि मैंने इस खेल से दूरी बनाने का निर्णय लिया है। मैं क्रिकेट के हर फॉर्म से से दूर रहना चाहता हूं। मैं इस अवसर के लिए BCCI और सभी राज्य एसोसिएशन्स को जिनमें हैदराबाद, बड़ौदा, आंध्र और विधर्भ का नाम शामिल है। मैं आइपीएल के दो फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को भी सहयोग के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। ये मेरे लिए सम्मान और गौरव की बात है कि मैंने देश का प्रतिनिधित्व किया। मैं उन कप्तानों को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं जिनके अंडर में मैं खेला हूं। उनमें एमएस धौनी, रोहित शर्मा और खासतौर पर विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने भारतीय टीम में रहते हुए मुझ पर भरोसा जताया।


अलग-अलग स्तरों पर लगभग 25 साल तक खेलना मेरे लिए एक सुखद अनुभव रहा है। आखिर में, मैं अपने परिवार और चाहने वालों को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने मेरे इस करियर के दौरान मेरा साथ दिया।”

गौरतलब है कि अंबाती रायुडू वर्ल्ड कप 2019 के पहले टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर का हिस्सा थे। खासकर अंबाती रायुडू टीम इंडिया के नंबर चार के बल्लेबाज थे, जो वर्ल्ड कप के लिहाज से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन, अंबाती रायुडू की जगह नंबर चार पर विजय शंकर को मौका मिला। अंबाती रायुडू की जगह विजय शंकर को मौका दिए जाने पर BCCI के चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने उन्हें थ्री डाइमेंशनल (3-D) प्लेयर बताया था।


एमएसके प्रसाद के इसी बयान के बाद अंबाती रायुडू ने एक ट्वीट किया था और लिखा था कि वे वर्ल्ड कप को देखने के लिए 3डी ग्लास खरीदना चाहते हैं। शायद यही वो ट्वीट था जिसकी वजह से उन्हें संन्यास लेने पर आमादा होना पड़ा। ऐसा इसिलिए भी है क्योंकि विजय शंकर चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे और उनकी जगह अंबाती रायुडू को मौका नहीं मिला और मयंक अग्रवाल को टीम में चुन लिया गया।

रायडू के करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 55 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 1694 रन बनाए। इसमें 3 शतक 10 अर्धशतक शामिल हैं, वहीं 6 टी20 मुकाबलों में उन्होंने कुल 42 रन बनाए। आईपीएल की बात करें तो इसबार वह चेन्नै सुपर किंग्स के लिए खेले थे। उन्होंने 147 आईपीएल मैचों में 3300 रन बनाए।


अंबाती रायुडू ने कहा क्रिकेट को अलविदा, इस देश ने दिया नागरिकता और खेलने का ऑफर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)