अमेजन-एक्सक्लूसिव ‘ऑनर 8सी’ जल्द होगा लॉन्च

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)| हुआवेई की उप-ब्रांड ऑनर अपना नया अमेजन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन ‘ऑनर 8सी’ जल्द लॉन्च करने वाली है, जिसकी कीमत करीब 15,000 रुपये होगी।

उद्योग सूत्रों ने आईएएनएस को गुरुवार को बताया कि मध्यम खंड का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट पर चलनेवाला पहला फोन होगा।


यह फोन आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (एआई) प्रौद्योगिकी से लैस है और संभावना है कि यह डिवाइस दो वेरिएंट्स – 4जीबी रैम प्लस 64 जीबी और 6 जीबी रैम प्लस 64 जीबी में लॉन्च होगा।

इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ 6.26 इंच का नॉच फुल डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है।

इस महीने की शुरुआत में हुआवेई ने ‘ऑनर 10 लाइट’ लॉन्च किया था, जिसका डिस्प्ले 6.21 इंच और रेजोल्यूशन 1080 गुणा 2340 पिक्सल है। इसमें 2.2 गीगाहट्र्ज के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ चार जीबी रैम दिया गया है। इस फोन की कीमत 21,990 रुपये रखी गई है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)