अमेजोनिया-1 मिशन अंतरिक्ष सुधार में एक नए युग की शुरुआत : मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेजोनिया-1 मिशन के पहले समर्पित वाणिज्यिक लॉन्च की सफलता पर एनएसआईएल और इसरो को बधाई देते हुए कहा कि यह देश में अंतरिक्ष सुधारों के एक नए युग की शुरुआत है।

प्रधानमंत्री ने यह संदेश तब दिया, जब भारत की ओर से रविवार की सुबह ब्राजील के पृथ्वी अवलोकन उपग्रह अमेजोनिया-1 सहित 19 उपग्रहों को कक्षा (ऑरबिट) में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया।


प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, पीएसएलवी-सी 51/अमेजोनिया-1 मिशन के समर्पित वाणिज्यिक प्रक्षेपण की सफलता के लिए एनएसआईएल और इसरो को बधाई। देश में अंतरिक्ष सुधारों के एक नए युग की शुरुआत। चार छोटे उपग्रहों में 18 को-पैसेंजर शामिल थे, जो हमारे युवाओं की गतिशीलता और नवाचार को प्रदर्शित करते हैं।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और उसके वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) इस मिशन में लगे हुए थे।

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में 14 विदेशी और पांच भारतीय उपग्रहों के पहले लॉन्च पैड से 44.4 मीटर लंबा पीएसएलवी-सी 51 रॉकेट को प्रक्षेपित किया गया।


–आईएएनएस

एसजीके/

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)