अमेरिका-चीन व्यापार विवाद से फैशन कारोबार प्रभावित होगा : रिपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 19 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार विवाद से 2019 में अमेरिका में फैशन का खुदरा कारोबार प्रभावित होगा। यह बात हालिया एक रिपोर्ट में कही गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कैलिफोर्निया अपैरल न्यूज मैगजीन की रिपोर्ट ‘बिग इशूज विल अफेक्ट रिटेल इन 2019’ में कारोबारियों के हवाले से कहा गया है कि दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापारिक तनाव से इस साल अर्थव्यवस्था में मंदी आने से उपभोक्ता के खर्च में कमी का संकट बढ़ जाएगा।


रिटेल सिस्टम रिसर्च की मैनेजिंग पार्टनर पौला रोजेब्लम ने कहा, “अगर व्यापार जंग जारी रही तो कम कीमतों वाले उत्पादों की महंगाई बढ़ जाएगी।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)