अमेरिका, दक्षिण कोरिया नहीं कर सकते संयुक्त वार्षिक वायु ड्रिल

  • Follow Newsd Hindi On  

 सियोल, 3 नवंबर (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया और अमेरिका द्वारा संयुक्त शीतकालीन हवाई अभ्यास को न किए जाने की संभावना है, जैसा कि इन्होंने पिछले साल उत्तर कोरिया के परमाण्वीकरण के लिए चल रहे कूटनीति का समर्थन करने के लिए किया था।

 एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी है।


योनहाप न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों ने दिसंबर के आसपास होने वाले ‘विजिलेंट ऐस’ अभ्यास के स्थगन पर एक ‘समझ साझा की।’

इसमें यह भी बताया गया कि अंतिम निर्णय तब लिया जाएगा, जब दोनों देश इस महीने के अंत में वार्षिक रक्षा मंत्रियों की वार्ता करेंगे।

सूत्र के मुताबिक, “इन सबके बजाय, ये दोनों पक्ष दिसंबर में अपनी हवाई ड्रिल आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं।”


सियोल और वॉशिंगटन ने उत्तर कोरिया संग शांति प्रयासों के बीच पिछले साल से कई संयुक्त अभ्यासों को रद्द कर चुके हैं, ताकि प्योंगयेंग के साथ युद्धाभ्यास को उकसाने से रोका जा सके।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)