अमेरिका का मेक्सिको से सटी सीमा पर 5,200 सैनिकों को तैनात करने का आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी सरकार ने घोषणा की है कि वह मेक्सिको सीमा के पास 5,200 सैनिक तैनात करेगा। अमेरिका ने यह फैसला मध्य अमेरिकी प्रवासियों के दो काफिले के संदर्भ में लिया है, जो ग्वाटेमाला और मेक्सिको से होते हुए अमेरिका पहुंच रहा है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अमेरिकी उत्तरी कमान के कमांडर जनरल टेरेंस जे. ओ शॉगनेसी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 800 सैनिक पहले से ही देश की दक्षिणपश्चिम सीमा तक पहुंचने के रास्ते में हैं। उन्होंने कहा कि सप्ताह के आखिर तक तैनात सैनिकों की संख्या 5,000 से अधिक हो जाएगी।


उन्होंने कहा, “हम सीमा को सुरक्षित करने जा रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि वैध प्रवेश पड़ावों के पास सीमा शुल्क और सीमा संरक्षण (सीबीपी)की सुरक्षा मजबूत करने में मदद के लिए ‘ऑपरेशन फेथफुल पैट्रियट’ संचालित किया जाएगा और हेलीकॉप्टर से गश्ती भी लगाई जाएगी।

इसके साथ ही अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश करने वाले प्रवासियों को तुरंत रोका जाएगा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)